“श्री सत्य साई नेशनल क्रिकेट लीग यूनिटी कप क्रिकेट मैचक टनी ने सतना से जीत और रीवा ने अनूपपुर से जीत हासिल की
श्री सत्य साई बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुट्टपरती में
“श्री सत्य साई नेशनल क्रिकेट लीग यूनिटी कप क्रिकेट मैच” आगामी दिनों में आयोजित होने वाला है, जिसमें भारत के सभी प्रदेशों की साई समिति की टीमें हिस्सा लेंगी। इसी श्रृंखला में श्री सत्य साई सेवा संगठन,कटनी द्वारा रविवार, 2 फरवरी को स्थानीय फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में जोनल स्तर के दो टूर्नामेंट आयोजित किए गए। प्रथम मैच कटनी और सतना के बीच हुआ, जिसमें साई समिति कटनी की जिला टीम ने बैटिंग करते हुए 129 रन बनाए। जवाब में सतना साई समिति की टीम 45 रन ही बना सकी। कटनी ने यह मैच 84 रनों से जीता। द्वितीय मैच में अनूपपुर ने पहले बैटिंग करते हुए 72 बनाए, जिसके जवाब में रीवा की टीम ने ये लक्ष्य मात्र 7 ओवर में हासिल
कर 9 विकेट से जीत हासिल की। राष्ट्रगान,वेदपाठ, श्लोक मंत्र एवं ॐ श्रीसाईराम के जयघोष से आरंभ हुए उक्त मैच में समिति का साई ध्वज प्रांत के यूनिटी कप क्रिकेट प्रभारी अरविंद सोनी,सेलेक्टर के रूप में राकेश जी तथा रीवा,अनूपपुर व कटनी समिति के जिलाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में फहराया गया। कटनी जिले की सभी
समितियों के साईभक्तों की उपस्थिति में उक्त दोनों ही मैच उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। अंपायर के रूप में हिमांशुदास एवं गुलशन जी के अथक समर्पण,अविस्मरणीय मेहनत तथा सटीकता ने मैच में चार चांद लगा दिए।
मैच प्रभारियों द्वारा खिलाड़ियों को विभूति तिलक लगाकर मेडल प्रदान किए गए।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान