/संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/परासिया/मोरडोंगरी
छिंदवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय पांडे,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अवधेश प्रताप सिंह, एवं एसडीओपी परासिया श्री जितेंद्र सिंह जाट के मार्गदर्शन थाना प्रभारी उमरेठ विजय राव माहोरे,स.उ.नि नितेश ठाकुर, प्रधान आर. नारायण उईके आर. ऋषभ रावत उमरेठ में आज*
दिनांक 06/ 02 /2025
को साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में ग्राम ग्राम उमरेठ में सार्वजनिक ग्रामवासियों से संवाद कर साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान की जानकारी दिया गया
सायबर अपराध से बचने के उपाय



- सायबर ठगों के झांसे में ना आये
- अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करे
- फर्जी कस्टमर केयर
कॉल से सावधान - फर्जी ट्रैडिंग/स्टॉक मार्केट एप्लिकेशन से सावधान
- ऑनलाइन गिरफ्तारी की धमकी धोखा है… डरिए मत !
- फर्जी ट्रैडिंग/स्टॉक मार्केट एप्लिकेशन से सावधान
- इंस्टेंट लोन के नाम पर हो रहा है डिजिटल फर्जीवाड़ा
- सायबर क्राईम से सावधान
✨विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें।
✨ ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई वॉलेट्स/नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें।
✨ टू-स्टेप वेरिफिकेशन/ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें।
✨ सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकर रखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें।
✨ इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर, विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं।
✨पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें, जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सके।
✨ ऑनलाइन लॉटरी/केबीसी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा, शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहें।
✨ वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें। मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित करलें।
✨ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स/एप्स का ही प्रयोग करें।
✨• किसी संस्थान/कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स/एप्स का प्रयोग करें, गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर न खोजे
✨सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
- ✨अपने पिन/पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करें, और न ही कहीं लिखकर रखें।
✨अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल रिसीव न करें।
✨ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक/अंतरंग फोटो/वीडियो आदि साझा न करें।
✨• अपने मोबाइल, कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग/निजी फोटो/वीडियो आदि निर्मित न करें।
✨• सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें, पहले किसी अन्य विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें।
✨• किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- ✨ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने न जाएं।
•✨ ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें।
•✨ किसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल न करें। साइबर अपराधियों का शिकार ना बने साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र