देश को अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक बजट 2025 – राजेश अग्रवाल

पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से ई-कार सस्ता होना दूरदर्शी सोच का प्रमाण है ।
₹ बारह लाख तक की आय करमुक्त किया जाना ऐतिहासिक फ़ैसला है ।
नई महिला उधमियों हेतु दो करोड़ के टर्म लोन का एलान महिला सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगा । औद्योगिक नवाचार हेतु बीस हज़ार करोड़ का प्रावधान औद्योगिक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लायेगा ।
जीवन रक्षक औषधियाँ सस्ती होने से गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग राहत महसूस करेंगे लेकिन सरकार को सभी औषधियाँ सस्ती एवं करमुक्त करने पर बिचार करना चाहिए ।
कुल मिलाकर मोदी सरकार द्वारा पेश बजट बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करते हुए देश को अग्रणी अर्थव्यवस्था
बनाने में सहायक सिद्ध होगा एवं विकसित भारत 2047 की कल्पना को साकार करने बाला होगा ।
राजेश अग्रवाल
अध्यक्ष
व्यापार एवं उद्योग महासंघ जिला गुना ( म.प्र.)
संभागीय अध्यक्ष
कैट ( ग्वालियर संभाग )
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..