लोकेसन बहोरीबंद
बहोरीबंद के ग्राम कुआ में चल रहा 52 पत्तों का जुआ फड कई दिनों से नहीं हो रही कार्यवाही खुले आम चल रहा 52 पत्तों का खेल
कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के ग्राम कुआ में जगह बदल बदल कर खिलाया जा रहा 52 पत्तों का जुआ और इसमें स्थानीय निवासी का नाम आ रहा सामने सूत्रों से के मुताबिक कुआ ग्राम निवासी राकेश गुप्ता, मझोली निवासी भूरा साहू, तिवरी निवासी उमेश चौबे का नाम आ रहा सामने कई दिनों से कुआँ गाँव में जगह जगह बदल बदल कर 52 पत्तों का खेल खिला रहे हैं और कई लाखो का जुआ रोज खिलाया जाता हैं और दूर दूर से कई लोग लाखो रूपये लेकर आते हैं और स्थानीय निवासी राकेश गुप्ता की सहमति से नाल कटवाई जाती हैं और बड़े धड़ल्ले से जुआ के काम को अंजाम दे रहे हैं और बहोरीबंद पुलिस को कई बार मुखबिर की सुचना से अवगत कराया गया मगर बहोरीबंद पुलिस द्वारा कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया अगर इस प्रकार बाहरी लोग आकर 52 पत्तों का जुआ का खेल खुले आम खेलेंगे और पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी तो ग्रामीण जन का क्या विकास सम्भव हैं एक ओर पुलिस सुरक्षा के लिये बनाई गई तो दूसरी ओर समझ आ रहा हैं की जुआरियो को खुला संरक्षण देते नज़र आ रही हैं कई दिनों से चल रहा हैं कुआ गाँव में जगह बदल बदल कर 52 पत्तों का खेल और कई गरीबो को निशाना बना कर लुटा जा रहा हैं जुआरियो द्वारा और फल फूल रहे हैं जुआरियो के घऱ जो खेल खिला रहें हैं……?
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान