आष्टा/किरण रांका
शहर के इंग्लिश के प्रमुख संस्थान अल्टीमेट स्पोकन इंग्लिश, वाईसीएम स्पोकन इंग्लिश,मॉडर्न स्पोकन इंग्लिश के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिनों एक इंग्लिश क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया था।जिसमें शहर एवं क्षेत्र के कई विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें सफल प्रतिभागियों के पुरुस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम टैलेंट इनोवाटिव स्कूल के कॉन्फ्रेंस हाल में विनोद सर YCM की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य श्री सुदीप जायसवाल,श्री हीराचंदानी और प्रोफेसर राकेश कुमार सोलंकी ने एवं अखिलेश परमार नें विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस और जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करने हेतु व्यक्तित्व विकास में स्पोकन इंग्लिश विषय के महत्व को उदाहरण के माध्यम से समझाया व इस हेतु प्रोत्साहन एवं आवश्यक टिप्स भी दिए।।इस कार्यक्रम का आयोजन YCM के संस्थापक विनोद सर में ,मॉडर्न स्पोकन इंग्लिश के संस्थापक धर्मेंद्र प्रजापति सर और अल्टीमेट स्पोकन इंग्लिश के संस्थापक रितेश सोलंकी सर और दुर्गेश ब्रह्मभट्ट सर ने किया। क्विज में फर्स्ट आने वाले विद्यार्थी कुलदीप वर्मा पिता श्री को 5100 प्रमाण पत्र और शील्ड सेकंड आने वाले गोविन्द मेवाड़ा को ₹2100 प्रमाण पत्र और शील्ड और थर्ड आने वाले देवराज सोलंकी को ₹1100 की धनराशि प्रमाण पत्र, शील्ड और मेडल दिए गये। इनके अतिरिक्त टॉप टेन आनेवाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मैडल्स दिए गये और 50% फीस में डिस्काउंट दिया जायेगा और पार्टिसिपेट करने वाले सभी विद्यार्थियों को 20% का डिस्काउंट एडमिशन लेने पर दिया जायेगा ।इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी उपस्थित रहें। अंत मे सभी आयोजको ने समस्त सहयोगियों व उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट कर उन्हें धन्यवाद दिया।

More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें