आष्टा/किरण रांका
नगरपालिका अपने नगरवासियों को हर मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने में हर संभव प्रयासरत्् है। इसी के चलते नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा रामपुरा डेम से छुड़वाए गए पानी को लेकर काफी सजग है। श्री मेवाड़ा के प्रयास से छोड़े गए पानी को पार्वती नदी तक लाने में आने वाली हर अड़चनों को दूर किया है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नपा के तकनीकी अधिकारियों एवं जलकार्य प्रमुखों की उपस्थिति में नगरपालिका द्वारा किए जा रहे सर्चिंग कार्य एवं पार्वती नदी स्थित निर्मित इंटेकवेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 100एचपी मोटरपंप स्थापित करवाई गई, ताकि और तीव्र गति से जल का संग्रहण कर नागरिकों के घरों तक नल के माध्यम से समय पर और पर्याप्त मात्रा में पहुंचाया जा सकें। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने यह भी जानकारी दी है कि परिषद का प्रयास है कि जो जलापूर्ति की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा एक दिन छोड़कर की गई है उसे शीघ्र ही बदलकर प्रत्येक दिन नागरिकांे को जलापूर्ति हो सकें। सर्चिंग कार्य में लिप्त सभी प्रभारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पानी चोरी को रोकने में पूरा ध्यान दे और जहां भी अवैध रूप से विद्युत जल मोटर डालकर पानी की चोरी की जा रही है उन्हें समझाएं, अगर नही समझे तो विद्युत जल मोटर जप्त कर राजसात की कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ उपयंत्री पी.के. साहू, कुशलपाल लाला, प्रहलादसिंह वर्मा, कैलाश बागवान आदि मौजूद थे।


More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें