आष्टा /किरण रांका
➡️पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला सीहोर में दिनांक 21-22 फरवरी की मध्य रात्रि में कॉम्बिंग गश्त की गई ।

390859657865797036.jpg)

➡️पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने रात्रि कॉम्बिंग गश्त के लिये थाना इछावर पहुंचकर उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देकर किया रवाना।
➡️इसी क्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग द्वारा थाना कोतवाली, श्यामपुर, एवं दोराहा तथा जिले के अनुभाग बुदनी, नसरूल्लागंज एवं आष्टा अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबंधित एसडीओपी द्वारा आवश्यक निर्देश देकर किया रवाना ।
➡️ 215 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की पृथक-प़ृथक टीम बनाकर की गई रात्रि कॉम्बिंग गश्त।
➡️कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुल 157 वारंटी ( स्थाई वारंट, गिरफतारी वारंट ) को किया गिरफतार ।
➡️ 179 चिन्हित अपराधी (निगरानी बदमाश, गुण्डा, जिला बदर) को चेक किया ।
➡️अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी नाईट काम्बिंग गश्त की गई ।
➡️कोम्बिंग गस्त की टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम ।
➡️उक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की द़ृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी ।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें