साओरी, 27 फरवरी 2025
PNB कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन – छिंदवाड़ा में स्व सहायता समूह, AIF और PMFME योजनाओं के प्रसार हेतु पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा 1 मार्च 2025 को साओरी में आयोजित SHG केंद्रित कृषि आउटरीच कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वयं सहायता समूह (SHG) वित्तपोषण, कृषि अवसंरचना निधि (AIF), और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (PMFME) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है ।

इस विशेष आयोजन में स्थानीय प्रशासन, विभागीय अधिकारी, SHG समूहों के प्रतिनिधि और किसानो की उपस्थिति प्रायोजित है ।
बैंकिंग क्षेत्र में इस प्रकार की पहल ग्रामीण और कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
PNB द्वारा यह आयोजन SHG के नए खातों की क्रेडिट लिंकिंग, कृषि अवसंरचना परियोजनाओं के वित्तपोषण और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को सहयोग प्रदान करने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । कार्यक्रम के दौरान कई SHG समूहों को ऑन-द-स्पॉट ऋण स्वीकृतियां प्रदान की जाएंगी , जिससे उन्हें अपने व्यवसाय और कृषि गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
साओरी में आयोजित यह कृषि आउटरीच कार्यक्रम कृषि और MSME क्षेत्र के लिए लाभकारी योजनाओं को लोकप्रिय बनाने का एक प्रभावी मंच साबित होगा ।
विनोद साहू की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..