पानी की 4 मोटर सहित एक लाख से अधिक का मशरूका बरामद
सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर – थाना राजोद पुलिस द्वारा चोरी गई कुल 05 पानी की मोटरे, केबल, स्टार्टर, कटर एवं एक मोटर साइकिल सहित जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार-
थाना राजोद पर दिनांक 26.02.2025 को फरियादी हर्षवर्धन पिता गोर्वधन लाल पाटीदार एवं महेश पिता भेरूलाल मारू निवासी ग्राम बरमंडल ने थाने आकर रिपोर्ट किया की ग्राम बरमंडल में खेतों में पानी देने के लिए कुऐ पर पानी की मोटरे रखी थी, जो रात्रि में मोटरे, स्टार्टर सहित केबल काटकर कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना दी गई थी, सूचना पर से थाना राजोद में अपराध क्रमांक 56/2025 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। क्षेत्र मे किसानों के खेतों से हो रही मोटरे चोरी की घटनाओं को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर मोटरें जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व एसडीओपी महोदय सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार के मार्ग दर्शन में थाना राजोद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर अपराध विवेचना के दौरान आरोपी राजू पिता शम्भु मेडा उम्र 34 वर्ष, एवं गोविंद पिता शोभाराम मेडा निवासी संजय कॉलोनी बरमंडल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दोनों द्वारा दिन मे रैकी कर रात्रि में किसानों के कुओं मे रखी हुई मोटरे चोरी करना और अपनी मोटर साइकिल से ले जाकर बरमंडल ग्रिड के पास झाड़ियों में छिपाकर रखना स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से ग्राम बरमंडल ग्रिड के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी हुई पानी की कुल 04 मोटरें , स्टार्टर, केबल, कटर मशीन,पान्हें कीमती करीबन 100000/ रूपये सहित घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमती करीबन 30 हजार रूपये कुल मश्रुका 130000/ रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से पूछताछ जारी है ।
साथ ही दिनांक 28.02.2025 को कस्बा राजोद में विवाद करने वाले आरोपी विनोद उर्फ विनय पिता नाथूलाल नाथ निवासी गोंदीखेडा ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से जेल वारंट बनने पर आरोपी को सरदारपुर जेल दाखिल किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की कस्बा राजोद शांतिप्रिय कस्बा है, फिर भी यदि कोई कस्बे में विवाद कर शांतिभंग करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा, और सख्ती से विधिवत कार्यवाही की जायेगी
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजोद निरीक्षक हिरुसिंह रावत, उनि.विक्रम देवड़ा, सउनि. भाभर, आर. रितेन्द्र राजावत, आर. विक्रम अहिरवार एवं सायबर सेल धार के आर. प्रशांत , शुभम का विशेष योगदान रहा है।

More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें