Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
April 19, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

सरदारपुर से राहुल राठोड़

सरदारपुर – राजोद आवारा गुंडों एवं बाईक चोरों से राजोद एवं आसपास के क्षेत्र के लोग भयभीत है वहीं सोशल मीडिया ब्लैकमेलीगं जैसी आएं दिन घटना हो रही है ऐसा ही मामला राजोद थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला।क्षेत्र में आए दिन गुंडों की आए दिन दादागिरी से सहमे में हुए हैं जनता में डर का माहौल बना हुआ है पुलिस प्रशासन द्वारा गुंडों पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही है जिसको लेकर कुछ गुड़ों द्वारा रात्रि में भी गुंडागर्दी एवं फिरौती मांगना आम बात हो गई है ऐसा ही वाक्य पूर्व में भी हुआ है आज दिनांक को राजोद के धाकड़ समाज के लड़के को मार कूटकर कर फिरौती मांगी गई, कहां की तो मुझे ₹5000 रुपए दे नहीं तो तेरे को मारूंगा तेरा एक वीडियो है जो मैं सोशल मीडिया में वायरल करूंगा डरा सहमा हुआ रवि पिता बख्शी राम धाकड़ निवासी रानीखेड़ी मे अपने घर बात कर तकरीबन 400 आदमी थाने पर जाकर थाने पर जाकर रिपोर्ट लिखवाई की विनय पिता नाथू नाथ निवासी गोंदी खेड़ा ठाकुर का रहने वाला है उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई इसके पहले दिनांक 20 ,2,2025 रात्रि 11:00 साजोद ग्राम से राजोद अपने रिश्तेदार के यहां से आ रहा था कि रास्ते में राजोद मंडी गेट पर फरियाद की मोटरसाइकिल खराब होने पर उसके दोस्त को फोन लगाकर बुलाया इतने में विनय पिता नाथू जाति नाथ निवासी गोंदी खेड़ा, उसका दूसरा साथी पीयूष पिता सचिन निवासी आनंद खेड़ी व इनके साथ 10, 12 आदमी और साथ में थे मुझे मारकुट की और मेरा मोबाइल छीन कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, ऐसी घटनाएं राजोद क्षेत्र में आम बात हो चुकी है, कई महीनों से किसानों के सामानों की चोरी करना लोगों की भैंस बकरियां मोटरसाइकिल आदि कार्यों में सक्रिय है। इतना सब कुछ होते हुए भी राजोद पुलिस, पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग रहा है तीन-चार महा हो गये चोरी की वरदाता कम नहीं हो रही है। पुलिस थाना प्रभारी टीआई हीरुसिह रावत है कोई ऐक्शन लेने के मुड़ में नहीं है लगातार थाना श्रेत्र में चोरी की वारदाताओ से आम किसान परेशान हैं कई लोगों द्वारा रिपोर्ट लिखे जाने के बाद व आवेदन भी कई दिए गए हैं, किंतु पुलिस द्वारा चोरों की तलाशी नहीं कर पा रही है। क्षेत्र की जनता रात्रि में अपने गांव में खुद चोरों की निगरानी रख रहे हैं किंतु पुलिस को इस बात की कोई चिंता नहीं है आए दिन पशुओं की चोरी महंगी भैंसै ले जाना आम बात हो गई है इस क्षेत्र में पुलिस पर विश्वास हटने लगा है थाना राजोद पर सीसीटीवी सीसी कैमरे लगे हुए हैं कितनी जनता आई है स्वयं एसपी साहब देख सकते हैं पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के बाद भी जनता और पुलिस का आपस में भाईचारा होना चाहिए किंतु थाना प्रभारी द्वारा जनता से सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं रहते हैं पुलिस में रिपोर्ट लिखाने वाले के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं लोगों ने इस पत्रिका के संवाददाता को बताया कि राजोद में ऊर्जावान थाना प्रभारी की आवश्यकता है उक्त मांग एसपी महोदय जनता के दिल में दहशत का माहौल दूर करवाने की कार्यवाही कर जनता को राहत दिलाई जाए।