रिपोर्टर – रवि भन्नारे
लोकेशन – बैतूल, आमला, गुबरेल
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने बहाली के लिए केंद्रीय मंत्री एवं विधायक को सौंपा ज्ञापन


केंद्रीय मंत्री डीडी उईके और विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से की बेरोजगारी दूर करने की मांग
बैतूल। जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की बहाली को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। बैतूल सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके को उनके बैतूल कार्यालय में जनसेवा मित्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ समाजसेवी योगी खंडेलवाल के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके एवं विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में जनसेवा मित्र मौजूद थे। जिन्होंने अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में एक-एक मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र की नियुक्ति की गई थी। इस योजना के तहत करीब 9300 जनसेवा मित्रों को रोजगार मिला था, जिनका मुख्य कार्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना और आमजन को इन योजनाओं से जोड़ना था। जनसेवा मित्र राकेश भन्नारे और ललित तायवाड़े ने बताया कि बैतूल जिले में 300 जनसेवा मित्र कार्यरत थे जो अब बेरोजगार हो चुके हैं। शासन के लिए ग्रामीण स्तर पर यह योजना काफी कारगर साबित हुई थी। जिससे जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी सरलता से प्राप्त होती थी। हालांकि, प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार द्वारा इस योजना को बंद कर दिया गया। जिससे हजारों जनसेवा मित्र बेरोजगार हो गए। इस निर्णय से प्रभावित जनसेवा मित्रों में भारी निराशा है और वे लगातार अपनी बहाली की मांग कर रहे हैं।
इसी संदर्भ में बैतूल के जनसेवा मित्रों ने शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर जनसेवा मित्रों की पुनर्नियुक्ति के लिए पहल करें। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को बताया कि इस योजना के
बंद होने से न केवल हजारों परिवारों की आजीविका पर संकट आ गया है, बल्कि
ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन में भी बाधा आ रही है।
केंद्रीय मंत्री ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वास
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उड़के ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देती है और जनसेवा मित्रों की उपयोगिता को समझते हुए उचित कदम उठाएगी। जनसेवा मित्रों ने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी और जल्द ही उन्हें पुनः नियुक्त किया जाएगा, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें और जनहित में कार्य जारी रख सकें। इस ज्ञापन कार्यक्रम में कई जनसेवा मित्र और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञापन देते समय जनसेवा मित्र राकेश भन्नारे, ललित तायवाड़े, संजू सालमे, अजय सिंह राजपूत, सचिन हरोड़े, सजय कलमे, दुर्गेश कुमरे, पकज धुर्वे आदि उपस्थित थे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..