धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
भिंड जिले के गोहद में इन दिनों गुंडई ओर वसूली चरम सीमा पर हैं इन मुद्दों पर किसी का नही हैं ?ध्यान ना ही शासन का नही प्रशासन का गोहद पिछले दशक से कांग्रेस के विधायक ही होते आ रहे हैं इस वजह से इन विधायकों की तो कोई नही सुनता है क्योंकि सरकार बीजेपी की हैं विधायक कांग्रेस के । गोहद विकास के नाम पर पीछे होते ही जा रहा है । लोग गोहद से पलायन करते जा रहे हैं ।अधिकतर व्यापारी वर्ग, एवं कर्मचारी ग्वालियर से अपडाउन करते हैं ।पलायन करने का कारण गोहद का मौहोल है हम आपको बता दे ,गोहद स्मैक , ओर गांजा पीने वालो गढ़ बन चुका हैं। कई नशेड़ी रोड़ पर घूमते हुए मिल जाएंगे ,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोहद में स्मैक विक्रय बड़े बाजार से किया जाता है ।यहां आसानी से नशे की चीजें मिल जाती हैं। गोहद के बड़े बाजार में कई घरों में बिकती है स्मैक महिलायें करती हैं स्मैक का व्यापार इस पर नही हैं पुलिस का ध्यान ।क्या गोहद सिर्फ नाम की तहसील हैं यहाँ दिन दहाड़े लोगो के साथ गुंडई ओर वसूली जमकर चल रही हैं हम आपको बता दे गोहद चौराहा रोड़ पर नगरपालिका की वसूली के नाम जमकर वसूली की जा रही हैं चाहे वह सवारी गाड़ी हो या लोडिंग गाड़ी किसी को भी रोककर जबर्दस्ती पैसा लूटा जा रहा है इस पर ना ही अधिकारियों का ध्यान है ना ही नेताओं का क्या ऐसे ही चलता रहेगा नशा ओर गुंडई ,वसूली का खेल क्या इन अवैध कार्यो पर होगी कार्यवाही





More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें