सरदारपुर विधानसभा का विकास ही निरंतर लक्ष्य है – विधायक प्रताप ग्रेवाल
किलोली मे मांगलिक भवन एवं नन्दलई मे पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया
सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर – सरदारपुर विधानसभा मे विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा निरंतर विकास कार्यो की सौगात प्रदान की जा रही है। गुरूवार को विधायक ग्रेवाल द्वारा ग्राम पंचायत निपावली के ग्राम किलोली मे 10 लाख की लागत से निर्मीत होने वाले मांगलिक भवन का भुमिपुजन किया। 2023 के विधानसभा चुनाव मे किलोली के ग्रामीणो द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल से मांगलिक भवन की मांग की गई थी जिसे विधायक ग्रेवाल द्वारा स्वीकृती करवाकर भुमिपूजन कर ग्रामीणो की मांग को पुरा किया गया। ग्राम किलोली पहुचने पर ग्रामीणो द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल का साफा बांधकर स्वागत किया गया। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा गुरूवार को ही ग्राम पंचायत नन्दलई मे तालाब वाले नाले पर 5.25 लाख की लागत से निर्मीत होने वाले पुलिया निर्माण कार्य का भुमिपूजन किया। भुमिपूजन कार्यक्रम मे निपावली सरपंच गुड्डी बाई मकवाना, सरपंच प्रतिनिधी पीरू मकवाना, नन्दलई सरपंच राहुल औसारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठोर, सुनील द्विवेदी, मांगीलाल गाजी, श्रीराम धाकड, गणेश नागर, भारत वीर, ईश्वर धाकड, जीवन धाकड, दशरथ सरपंच, दिनेश गिरवाल, बाबु खराडी, सालेग्राम ओसारी, रामलाल ओसारी, मदन ओसारी, कैलाश डामर, विनोद ग्रेवाल, प्रदीप ग्रेवाल आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल