मोबाइल कोर्ट की त्वरित कार्रवाई, अवैध कब्जा हटाकर खोला गया सार्वजनिक रास्ता
गुना 07 मार्च 2025
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्यामल के नवाचार ‘मोबाइल कोर्ट’ के अंतर्गत जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुलाबगंज रेलवे फाटक के पास कॉलोनी के सार्वजनिक रास्ते से अवैध निर्माण हटाया।



आवेदक हरि ज्ञान सेंगर निवासी कैंट द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया था कि रामकृष्ण अहिरवार द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से मकान निर्माण कर लिया गया है, जिससे मोहल्लेवासियों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। यह रास्ता पूर्व में नगर पालिका द्वारा सी.सी. एवं पेबर्स से बनाया गया था, लेकिन अवैध कब्जे के कारण यह पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था।
नगर पालिका और पटवारी द्वारा अनावेदक को अवैध निर्माण न करने का नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद रातों-रात छत डालकर पक्का निर्माण कर लिया गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने ‘मोबाइल कोर्ट’ के माध्यम से मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया और सार्वजनिक रास्ते को फिर से खोल दिया।
इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार गुना शहर श्री जीएस बैरवा, थाना प्रभारी कैंट श्री अनूप भार्गव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव समेत राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका का अमला मौजूद रहा। प्रशासन की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्रवासियों द्वारा जिला प्रशासन की सराहना की गयी।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र