!! जिसमें दूर-दूर के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लेकर क्रिकेट खेला जिसमें फाइनल मुकाबला बांहडावोह जौहर क्रिकेट क्लब बांहडावोह और सुंदर स्थान कमेटी टीम प्रधान गोगरी के बीच बहुत रौचक मुकाबला खेला गया!! जिसमें बांहड़ाबोह टीम ने जीत दर्ज किया!उसके पश्चात् बांहड़ाबोह टीम को प्रथम पुरस्कार 21000 हजार नगद और द्वितीय पुरस्कार सुंदर स्थान प्रधान गोगरी टीम को ईनाम 11000 हजार साथ ही मैडल एवं ट्राफी वितरण किया गया!! इस अवसर पर पांढुरना विधायक मा.निलेश ऊईके जी जनपद उपाध्यक्ष मोहखेड़ श्री ईश्वर वाड़ीवा बसंत बेलवंसी जी (सरपंच) ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष सदाशिव धुर्वे जी क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश धुर्वे जी । चन्द्रलाल सीलू उपसरपंच, मंगल धुर्वे रामप्रसाद डीकू प्रवीण भोपा सुनील इरपाची प्रकाश बनके, केशव बनके, सचिव शंकरलाल डेहरिया सचिव, कैलाश बनके, रोजगार सहायक सचिन बनके, संतोष बनके, बलवंत बनके, साहित्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और सैंकड़ों दर्शक बंधू रहे मौजूद
विनोद साहू की रिपोर्ट
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें