–
आष्टा /किरण रांका
आज दिनांक 10.03.2025 को पीटीसी इन्दौर से स्थानांतरण पर श्रीमति सुनीता रावत द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर का पदभार ग्रहण किया गया ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा श्री गीतेश गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर का स्थानांतरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धार होने पर विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत, एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, डीएसपी एलआर श्री विजय अंभौरे, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री उपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर श्री रविन्द्र यादव, थाना प्रभारी मण्डी निरीक्षक माया सिंह, थाना प्रभारी महिला निरीक्षक मो. अंसारूल हक खान, सूवेदार यातायात प्रभारी श्री बृजमोहन धाकड़, सूबेदार अजय भिरे, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं एवं पुलिस लाईन में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल