आष्टा /किरण रांका
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान आष्टा पर आयोजक राहुल वाल्मीकि तुषार सांगते करण डूमाने द्वारा मॉर्निंग में रनिंग फिटनेस करने वाले सभी खिलाड़ियों के बीच ipl की तर्ज पर 6 टीमों के बीच टूर्नामेंट आयोजित किया जिसमें आज शुभारम्भ जागुदगर ग्रुप जिसमें आष्टा के सभी वरिष्ठ व्यापारीगण मौजूद रहे कप्तान पंकज राठी उपकप्तान महेश सोनी सुनीत मेहता अवनीश पिपलोदिया बसंत पाठक जैसे खिलाड़ी रहे वही ताजपुरा 11 की कप्तानी जितेंद्र ताजपुरा द्वारा की गई योगेश पटेल सोमेश वर्मा टीम के खिलाड़ी रहे पहले बल्लेबाजी करते हुए जादूगर ग्रुप ने 10 ओवर में 80 रन बनाए जिसमें सुमीत मेहता 17 रन राहुल नायक ने 16 रन की पारी खेली और रितेश वर्मा ने 2 विकेट ओर 15 रन बना कर ताजपुरा 11 को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच रहे मैच का टॉस कुशल पाल लाला राहुल वाल्मीकि द्वारा किया गया संचालन पंकज राठी द्वारा किया गया आज 2 मैच खेले जाएंगे पहला मैच जादूगर ग्रुप / महेश 11 के बीच सुबह 7 बजे दूसरा मैच लक्ष्मी टायर / पटेल चैलेंजर्स के बीच सुबह 8 बजे खेला जाएगा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश