सीहोर/किरण रांका
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश से म.प्र. पुलिस के सदस्यों एवं परिवारजन हेतु हार्टफुलनेस ध्यान का तीन दिवसीय सत्र आयोजन कराने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके पालन में श्रीमान दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर एवं श्रीमती सुनीता रावत अति. पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर के निर्देशन में एवं श्री दीपक कपूर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भैरुंदा जिला सीहोर के मार्गदर्शन में अनुभाग भैरुंदा अंतर्गत थाना भैरुंदा, इछावर एवं गोपालपुर में तीन दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान सिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमान दीपक कपूर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनुभाग भैरुंदा, घनश्याम दांगी थाना प्रभारी थाना भैरुंदा सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के द्वारा उपस्थित होकर ध्यान अभ्यास किया गया एवं तनाव मुक्त रहने के तरीके सीखे गए
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..