आष्टा/किरण रांका
आष्टा नगर में बाबा साहब अम्बेडकर जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।इस हेतु एक मीटिंग का आयोजन हुआ।मीटिंग में चल समारोह समिति का गठन किया गया।जिसमें युवा नेता घनश्याम जांगड़ा अलीपुर आष्टा की सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया।मीटिंग में बहुजन समाज द्वारा वर्ष भर मनाए जाने वाले महापुरुषों की जयंती, व पुण्य तिथि के लिए भी बहुजन उत्सव समिति आष्टा का भी गठन किया गया ।जिसका अध्यक्ष देवकरण कुरल को अध्यक्ष बनाया गया।इस अवसर पर भी अजाक्स के सम्भागीय अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल,वरिष्ठ समाजसेवी माखन लाल कुरड़िया,बाबूलाल जाटव सरपंच,दिलीप आंवले सरपंच,नर्बत सिंह सिलोरिया,प्रभुलाल बगाना,शंकर लाल बड़ोदिया,राजेंद्र भारती,सुनील जमनिया,राजमल सिलोरिया,मुकेश बगाना,राजकुमार कुरड़िया,अंकित चौहान,नाथूलाल बगाना,अर्जुन गोयल, सुनेर सिंह दामदिया,हीरालाल बागड़ियां,प्रभुलाल बगाना,
कार्यक्रम का सफल संचालन शंकरलाल बड़ोदिया,ने व्यक्त किया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल