मुरैना –
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुनः पायोनीयर चिल्ड्रंस एकेडमी ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों का बेस मजबूत करने के लिए जिला स्तरीय लक्ष्य ज्ञान प्रतियोगिता का महाआयोजन
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुनः पायोनीयर चिल्ड्रंस एकेडमी ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों का बेस मजबूत करने के लिए जिला स्तरीय लक्ष्य ज्ञान प्रतियोगिता का महाआयोजन बिल्कुल निःशुल्क किया जा रहा है जिसमें कक्षा 1 से 5वीं तक,6वीं से 8वीं तक, 9वीं से 12वीं तक, एवं औल कंपटीशन तक सेशन वाइज सभी विद्यार्थी बिल्कल फ्री में पार्टिसिपेट करें। विद्यार्थियों को तैयारी के लिए चार से पांच माह का समय देते हुए जिनकी सेशन वाइज परीक्षाएं सितंबर में विभिन्न तारीखों 7,14,21,28 को कराई जाएंगी। एवं पुरस्कार सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को रखा गया है जिसमें विद्यार्थियों को प्रस्कृत प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्कूल-कोचिंग संचालक व पत्रकार साथियों दवारा कियां जाएगा। इस प्रतियोगिता के सेशन वाइज सभी परीक्षाओं में बेसिक ऑब्जेक्टिव टाइप हिंदी, अंग्रेजी, जीके, कंप्यूटर, गणित, रीजनिंग व स्पीकिंग के बेसिक प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें सेशन वाइज टॉप करने वाले विद्या्थियों को स्कूल बैग ,स्मार्टवॉच ,सिंपल फोन व साइकिल जैसी कीमती पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सेशन वाइज अन्य टॉप 20 विद्यार्थियों को सांत्वना प्रस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
एवं 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर विशेष रूप से पत्रकार सम्मान समारोह रखा गया है। जिसमें पत्रकारों के सम्मान स्वरूप एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पार्टिसिपेट करने वाले विदयार्थियों को विशेष पुरस्कारों से पत्रकारों दवारा ही सम्मानित किया
जाएगा।
इतना ही नहीं दो दिवसीय विशेष क्षाओं का नि:शुल्क महा आयोजन 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक किया जा रहा है जो इस प्रकार है ।
सैनिक, मिलिट्री नवोदय, एक्सीलेंस |ओलंपियाड कक्षा 1 से 10 वीं तक (सभी विषय) |स्पीकिंग क्लास एवं
11, 12वीं तक अंग्रेजी
डांस क्लास
आयोजक:- समाज सेवी पायोनीयर चिल्ड्रस एकेडमी ग्रूप मुरैना सहयोग- समस्त शिक्षक संघ, पत्रकार संघ एवं पुलिस प्रशासन मुरैना प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट करने एवं कक्षाएं संचालित होने के स्थान
1. गल्ल्स स्कुल के सामने जीवाजी गंज मुरैना
2. मेरा प्रेमी नर्सिंग होम के पास एमजीएम कॉलेज के सामने मुरैना 3. मस्जिद के पास पूल रोड सुभाष नगर मुरैना
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :-9691611736,9691297041
भवदीय सचिन शर्मा
दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
7067789332
More Stories
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश
बच्चों का स्वास्थ्य ही सच्चा धन है – देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर