श्योपुर -:
कूनो में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर की नौकरी बहाल कर दी गई है। चीता मित्र ने कहा कि जब से कूनो में चीते आए हैं, मैं उनसे जुड़ा हूं। उस दिन प्यासे थे तो मैंने पानी पिलाया था। कूनो नेशनल पार्क में चीता मित्र को उसकी नौकरी वापस मिल गई है। कूनो नेशनल पार्क में चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर की नौकरी बहाल कर दी गई है। चीतों को पानी पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल पार्क मैनेजमेंट ने सुरक्षा नियमों का हवाला देकर उसे नौकरी से हटा दिया था। अब विरोध के बाद मैनेजमेंट बैकफुट पर आ गया है।
चीते प्यासे थे तो पानी पिलाया
चीता मित्र ड्राइवर ने कहा कि जब से कूनो में चीते आए हैं, मैं उनसे जुड़ा हूं। उस दिन प्यासे थे तो मैंने पानी पिलाया था।
विरोध के बाद पीछे हटा टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट
ड्राइवर सत्यनारायण को नौकरी से हटाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और गुर्जर समाज ने कूनो प्रबधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। विरोध बढ़ने के बाद कूनो मैनेजमेंट ने अपने कदम पीछे हटाते हुए ड्राइवर सत्यनारायण को बहाल कर दिया। गुर्जर समाज ने ड्राइवर सत्यनारायण का सम्मान किया।
दीपक गुर्जर की रिपोर्ट
7067789332
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल