किसानों को नरवाई न जलाने की दी सलाह
——–
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के तत्वाधान में आज कृषि प्रक्षेत्र अजयगढ़ में क्षेत्र के किसानों को नरवाई न जलाने की सलाह दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एल.पी. उरमलिया एवं कृषि विकास अधिकारी अरूणपाल बागरी ने किसानों को जानकारी दी कि नरवाई जलाने से मिट्टी में पोषक तत्वों की मात्रा कम हो जाती है। मिट्टी की उर्वरता और उपजाऊपन कम होने से फसलों का उत्पादन भी कम होता है। इसके अलावा जमीन में पोषक तत्व बचाने वाले सूक्ष्म जीवाणु व लाभकारी कीट भी नष्ट हो जाते हैं। पशु पक्षियों को नुकसान पहुंचने तथा मेड़ों में लगे पौधांे के आग से प्रभावित होने की संभावना भी बनी रहती है। साथ ही वातावरण प्रदूषित करने वाली हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होने से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। किसानों से खेती की बुवाई जीरो टिलेज सीड ड्रिल अथवा सुपर सीड ड्रिल या हैपी सीड ड्रिल से करने की अपील भी की गई। इस दौरान प्रकाश वर्मा, दीपक मंडलोई, अलंकिता अवस्थी, रामविजय लोधी एवं प्रेमनारायण पटेल भी उपस्थित रहे।
More Stories
गुनौर विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण नगर परिषद ककरहटी के विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर में छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी
जल गंगा संवर्धन अभियान पवई में जनसहभागिता से की पतने रपटा की सफाई