पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर में छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी
——
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रेषित कार्ययोजना एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम भारतीय के निर्देशानुसार आज विशेष नशा उन्मूलन कैंपेन एवं नालसा योजना 2015 अंतर्गत पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में उपस्थित व्यवहार न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड़ ने उपस्थित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को नशा के दुष्प्रभाव एवं सामाजिक, आर्थिक, मानसिक व अन्य कारणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशे की प्रवृत्ति व्यक्ति की सफलता के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके कैरियर से संबंधित उचित मार्गदर्शन एवं आवश्यक सुझाव देते हुए कहा कि जीवन में अगर हम सही उद्देश्य एवं लगन से कार्य करें तो जीवन में वांछित सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान एवं इसमें निहित आरक्षण की नीति व उपयोगिता के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुए सभी को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि यदि कोई भी विद्यार्थी नशा का आदी हो गया, तो उसका मनोबल एवं मानसिक क्षमता पूर्णतः क्षीण हो जाती है, जिससे वह कोई भी सही फैसला लेने में सक्षम नहीं रह जाता। इसलिए जरूरी है कि हम किसी भी तरह के नशे, धूम्रपान, गुटखा आदि के सेवन से दूर रहें। क्योंकि एक बार नशे का आदी होने के बाद उससे दूर होना आसान नहीं होता व इससे व्यक्ति अवसाद, निराशा, शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी का शिकार हो जाता है। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित कार्य व योजनाएं इत्यादि की जानकारी देते हुए कहा कि देश के हर नागरिक का यह अधिकार है कि उसे निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त हो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना नागरिकों के इस अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए ही की गई है। उन्होंने बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।
असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल रोहित नायक ने कार्यालय लीगल एड में काउंसिल, कार्यालय द्वारा संचालित कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विजयलक्ष्मी ने विद्यार्थियों को पॉस्को एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही प्रत्येक कार्यालय में एक शिकायत निवारण कमेटी के गठन और इसके माध्यम से कार्यस्थल में महिलाओं के खिलाफ होने वाली अवांछनीय घटनाओं की शिकायत के बारे में भी बताया। शिविर में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी, महाविद्यालयीन टीचिंग फैकल्टी सहित महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
गुनौर विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण नगर परिषद ककरहटी के विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया
जल गंगा संवर्धन अभियान पवई में जनसहभागिता से की पतने रपटा की सफाई
किसानों को नरवाई न जलाने की दी सलाह