आष्टा/किरण रांका
जिले में 03 पुलिस अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हे सम्मानित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा गृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने माला पहनाकर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को शाल, श्रीफल, उपहार, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, एवं प्रमाण पत्र दिये गये । सभी के परिवार की जानकारी लेते हुये अच्छे स्वास्थ्य और आगामी जीवन की शुभकामनायें सहित बधाई दी ।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत, निरीक्षक विकास मेहर सहित सेवा निवृत्त अधिकारियों के परिजन तथा कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे।
1- सउनि(कार्यवाहक) ओमप्रकाश उपाध्याय दिनांक 26.02.1986 को आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में नियुक्त हुये थे । सउनि.(कार्यवाहक) के पद पर कार्यरत होकर थाना सिद्धिकगंज से सेवानिृवत्त हुये हैं । इनका सेवाकाल 39 वर्ष 02 दिवस रहा हैं ।
2- सउनि(कार्यवाहक) चन्द्रशेखर राम दिनांक 03.12.1988 को आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में नियुक्त हुये थे । सउनि.(कार्यवाहक) के पद पर कार्यरत होकर आष्टा से सेवानिृवत्त हुये हैं । इनका सेवाकाल 36 वर्ष 03 माह 28 दिवस रहा हैं ।
3- सउनि(कार्यवाहक) भैरो सिंह ठाकुर दिनांक 31.05.1985 को आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में नियुक्त हुये थे । सउनि.(कार्यवाहक) के पद पर कार्यरत होकर रक्षित केन्द्र सीहोर से सेवानिृवत्त हुये हैं । इनका सेवाकाल 39 वर्ष 10 माह रहा हैं ।

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल