मुरैना -:
समस्त पेट्रोल पंपों पर 2000 लीटर पेट्रोल और 3000 लीटर डीजल 24 घण्टे उपलब्ध रहे।
मुरैना 10 मई 2025/
भारत पाकिस्तान युद्ध की संभावनाओं को दृष्टिगित रखते हुए कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने समस्त पंप संचालकों को निर्देशित किया है कि सभी पेट्रोल /डीजल पम्पों पर पेट्रैल्कसेजिए्नीहेप्ए येंप्डीरेिंल 3000 लीटर 24 घण्टे प्रतिदिन रिजर्व स्टॉक में आगामी आदेश तक रखा जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा है कि समस्त पेट्रोल/डीजल पम्पों से किसी भी प्रकार के पात्र /बोतलों में खुला पेट्रोल / डीजल प्रदाय पर तत्काल प्रभाव से रोक लागाई जाये। आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर पेट्रोल / डीजल पम्प संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर मुरैना ।
दीपक गुर्जर पत्रकार
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..