सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – ग्राम मौलाना मे जल संसाधन विभाग के सिंचाई तालाब के मरम्मत कार्य का शुक्रवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कार्य स्थल पर पहुचकर निरीक्षण किया। विगत वर्ष सिंचाई तालाब की पाल वर्षाकाल मे क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी मरम्मत के लिए शासन स्तर से 52 लाख रूपये की राशि विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से स्वीकृत हुई है। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने जल संसाधन विभाग के प्रभारी एसडीओ एम.ए. सिद्दीकी के साथ मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता युक्त कार्य करने हेतु निर्देशित किया। विधायक ग्रेवाल ने कहा कि तालाब की पाल मरम्मत होने से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी तालाब मे संग्रहित होगा और किसानो को लाभ मिलेगा। इस दौरान उपयंत्री प्रियंका डावर, समयपाल प्रवीण रावल, सरपंच लक्ष्मण खराडी, उपसरपंच लोकेन्द्रसिंह राठौर, योगेन्दसिंह राठौर, कैलाश मण्डोरा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल