सीहोर/किरण रांका
दिनांक-25/06/2025
घटना का विवरण –
गत दिवस थाना दौराहा अंतर्गत ग्राम बुगली वाला में प्रेम प्रसंग के चलते दो युवक गाँव निवासी एक महिला से मिलने आए थे और इसी दौरान महिला के परिजनों द्वारा उन्हें साथ में देखकर दोनों युवकों को बंधक बनाकर उनके साथ वीडियो में प्रदर्शित आपत्तिजनक कृत्य किया गया |
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई-
उक्त वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी दोराहा को अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना दोराहा पुलिस द्वारा धारा 296, 115(2), 118(1), 3(5) बी एन एस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया तथा पीड़ित दोनों युवकों के कथनों के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में 3 आरोपियों 1.राजा उर्फ़ रज्जा पिता बने खा उम्र 35 साल, 2. चंदा पिता बने खा उम्र 25 साल 3. अशरफ पिता पदम खान 55 निवासी ग्राम बुगलीवाला की गिरफ़्तारी की गई जिन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा |
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..