_झाबुआ से_राकेश पोतदार _राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती विधि सक्सेना के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में सचिव श्री शिव कुमार डावर की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक की उपस्थिति में 26 जून-2025 अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ में नालसा (डॉन-ड्रग जागरूकता और कल्याण नेविगेशन-नशा मुक्त भारत के लिए) योजना-2025 अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुये श्री डावर ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ताकि नशे की लत जैसी घातक समस्या के प्रति समाज को जागरूक कर सकें। यह केवल एक शिविर नहीं है, बल्कि एक अभियान है एक नशा मुक्त भारत की ओर एक सशक्त कदम। विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राऐं हमारे देश का भविष्य हैं। यदि यह भविष्य नशे के अंधकार में डूब गया, तो देश की नींव कमजोर हो जाएगी। हमें यह समझना होगा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र को भी खोखला करता है। सभी विद्यार्थियों से मैं अपेक्षा करता हूं कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और साथ ही अपने साथियों, परिवारजनों और आसपास के लोगों को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराए।
श्री डावर ने कहा कि आज आपने जो वीडियो देखा, वह केवल एक फिल्म नहीं थी वह एक आइना था, जो हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है वह हमें यह बताता है कि नशे से दूर रहना ही नहीं, बल्कि दूसरों को भी इससे दूर रखना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। शिविर में छात्र/छात्राओं ने एक लघु नाटक के द्वारा नशे से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री पंकज सांवले, सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एम.एल फुलपगारे, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग डॉ. अशोक बलसोरा, न्यू कैथोलिक मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल प्राचार्य श्री सोनू वसुनिया, अनमोल फाउंडेशन प्रमुख डॉ. अन्नु भाबर, प्रदेश उपाध्यक्ष पीडी रायपुरिया, कुसुम कनेश, पूजा माथुर, सनोफर कुरैशी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक बलसोरा एवं आभार सुनील ने किया
More Stories
साहित्य एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर यशवंत भंडारी यश होंगे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से पुरस्कृत
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जिला जेल मे ईश्वरीय रक्षा सूत्र मनाया गया
श्रावण के अंतिम सोमवार पर महाकाल की शाही सवारी की यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब