झाबुआ से_अमित सिंह जादौन_ संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
*बाढ़ एवं अतिवृष्टि के सम्बन्ध में*
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि के सम्बन्ध में चेतावनी प्रणाली मजबूत करने के निर्देश दिए। माही मुख्य बांध एवं उपबांध में सायरन एवं मुनादी समयानुसार कराये जाए। संभागायुक्त ने इस जनहानि, धनहानि एवं पशुहानि होने पर राहत के प्रकरणों पर जल्द कार्यवाही करने को निर्देशित किया।
कलेक्टर नेहा मीना ने अवगत कराया कि जिले में आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी तैयारी पूर्ण कर ली है। सभी रिस्पांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। अस्थाई कैम्प का चिन्हांकन एवं समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।
*म.प्र लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025*
संभागायुक्त ने जिला कैडर की पदोन्नति के लिए समिति बनाने जाने, ग्रेडेशन लिस्ट, आरक्षण रोस्टर की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर नेहा मीना ने कराया कि जिला स्तर पर समिति का गठन हो गया है। समयानुसार सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।
*ई आफिस संचालन*
ई ऑफिस संचालन की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने कहा कि जिले में समय-समय पर ट्रेनिंग करायी जाए एवं ई ऑफिस के संचालन के लिए संसाधन उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर नेहा मीना ने अवगत कराया कि जिले में 38 से अधिक विभाग की आनबोर्डिंग होकर 790 से अधिक ई- फाइल बनायी जा चुकी है।
कलेक्टर नेहा मीना ने अवगत कराया कि जिले में 99.30% फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी है। स्वामित्व योजना के तहत 6 प्रकरण जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे। नामान्तरण, सीमांकन एवं बंटवारे के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। सीमांकन के सम्बन्ध में कलेक्टर ने रोवर एवं टीएमएस मशीनों के प्रशिक्षण कराये जाने की आवश्यकता के सम्बन्ध में अवगत कराया। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित 185 प्रकरणो में आरसीएमएस पोर्टल पर देरी से एन्ट्री होने के सम्बन्ध में कलेक्टर द्वारा अवगत कराया। साथ ही पिछले दिनों अधिरोपित दण्ड के बारे मे बताया।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट, सीएम डेशबोर्ड, खाद्यान्न पर्ची एवं ई केवायसी की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजनान्तर्गत 12 पोर्टेबल आधार मशीनों से आधार अपडेशन, लंबित जाति प्रमाण पत्रों को पूर्ण कराये जाने, जन-धन खाता एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिले में जल जीवन मिशन के तहत 131 पुनरीक्षित योजनाओं एवं मातृ वंदना योजना के सम्बन्ध मे जिले की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।जिले में मिशन हरियाली के तहत 780700 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से 595500 वन विभाग द्वारा किया जाएगा। साथ ही सीड बॉल्स के तहत पिछले वर्ष 23.8%. की उत्तरजीविता होने पर इस वर्ष भी छिड़काव किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री विपिन पाटीदार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जितेंद्र मावी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
साहित्य एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर यशवंत भंडारी यश होंगे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से पुरस्कृत
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जिला जेल मे ईश्वरीय रक्षा सूत्र मनाया गया
श्रावण के अंतिम सोमवार पर महाकाल की शाही सवारी की यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब