झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _ कलेक्टर नेहा मीना द्वारा नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नारकोटिक्स कोआर्डिनेशन की बैठक ली गई। बैठक में नशे के आदि व्यक्तियों को नशे की लत से छुटकारा दिलाए जाने के लिए जिले में नशीली दवाइयों/पदार्थों के सेवन से शारीरिक बीमारियों-दुष्प्रभावों के संबंध में जिले में व्यापक रूप से जनजागरुकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये गए।
कलेक्टर नेहा मीना ने जिले में एनीसीबी की सहायता से जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के लिए पुलिस विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग का चिन्हांकन कर वर्कशॉप कराये जाने के निर्देश दिये। मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत एनीसीबी गाइड लाइन के अनुसार स्कूल एवं कॉलेज में वृहद जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति के संदेश दिये जाने हेतु कहा।
संयुक्त दल के माध्यम से सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) के अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर की परिधि में स्थित दुकानों की जांच की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि शैक्षणिक संस्थानों के नजदीक किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों की बिक्री ना की जाए। समस्त शालाओ के आस पास कही पर भी कोई मादक पदार्थ नहीं पाया जाना चाहिए।
*राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन “मादक-पदार्थ निशुल्क औषध केंद्र” (मानस)* को 24×7, टोल-फ्री नंबर – 1933 राष्ट्रीय नारकोटिक्स कॉल सेंटर के रूप में बनाया गया है। राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की एक परियोजना है, जिसका उद्देश्य पीड़ितों/नागरिकों को 24*7 तक नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों/शिकायतों की रिपोर्ट करने की सुविधा प्रदान करना है। यह पोर्टल केवल नशीली दवाओं से संबंधित मामलों से संबंधित शिकायतों को पूरा करता है। नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध बिक्री/खरीद/भंडारण/निर्माण और नशीली दवाओं या मनोदैहिक पदार्थों की अवैध खेती सहित नशीली दवाओं से संबंधित मामले। प्रदान की गई जानकारी की एनीसीबी (NCB) अधिकारियों द्वारा तुरंत समीक्षा की जाएगी। सूचना देने वाले/नागरिक की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल. कुर्वे, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री पंकज सांवले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एस बामनिया एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
साहित्य एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर यशवंत भंडारी यश होंगे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से पुरस्कृत
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जिला जेल मे ईश्वरीय रक्षा सूत्र मनाया गया
श्रावण के अंतिम सोमवार पर महाकाल की शाही सवारी की यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब