*मुंबई चातुर्मास प्रवेश में पहुंचा जैन श्री संघ झाबुआ
*
झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _झाबुआ सोधर्म- बृहत्तपागच्छाधिपति, धर्म दिवाकर,, हृदय सम्राट आचार्य भगवंत श्रीमद विजय नित्सेन सुरीश्वर जी महाराज साहेब का इस वर्ष का चातुर्मास महाराष्ट्र की माया नगरी में प्रवेश हुआ इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर श्री संघ के, 23, सद्स्यों का एक दल जैन श्वेताम्बर श्री संघ के पुर्व अध्यक्ष श्री मनोहर लाल भंडारी, मुकेश नाकोड़ा, राकेश मेहता, संदीप सकलेचा, योगेन्द्र नाहर, पंकज कोठारी, विजय कटारिया के नैत्रत्व में मुंबई पहुंचे एवं पुण्य सम्राट गुरुदेव के पट्टधर*सोधर्म- बृहत्तपागच्छाधिपति, धर्म दिवाकर,, हृदय सम्राट आचार्य भगवंत श्रीमद विजय नित्सेन सुरीश्वर जी महाराज साहेब एवं मुनि मण्डल एवं साध्वी मंडल के दर्शन वंदना कर देश विदेश के हजारों गुरूभक्तो की गरिमा मय उपस्थित में चातुर्मास प्रवेश सानंद सम्पन्न करवाया इस अवसर पर गच्छाधिपति श्री ने झाबुआ शहर सहित सम्पूर्ण मालवा अंचल को धर्म लाभ प्रदान करते हुए धर्म आराधना को उच्च शिखर पर पहुंचाने का आशिर्वाद प्रदान किया उक्त जानकारी अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर के द्वारा दी गई।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,