निवाड़ी समर्थ नायक की रिपोर्ट
निवाडी दिनांक 04 जुलाई 2025 को जिला निवाडी अन्तर्गत यूनेस्को द्वारा वर्ष 2025 को सहकारिता वर्ष घोषित किया गया इसी अनुक्रम मे स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन (सहकारिता विभाग) के सयुक्त तत्वाधान मे, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशन, जिला सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री मनीष खरे जी के मार्गदर्शन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री उन्मेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे जिला स्तर पर सहकारिता सप्ताह के अन्तर्गत शास0/आशा0 विद्यालयों मे थीम- सहकारिता का मानव जीवन मे सामाजिक एवं आर्थिक महत्व, एवं एक पेड मां के नाम पर विभिन्न प्रतियोगिताये जैसे चित्रकला, निबन्ध, वाद-विवाद तथा अन्तांकक्षारी प्रतियोगिताये शास0उत्कृ0उ0मा0वि0क्र 01 निवाडी, शास0उ0मा0वि0क्र 02 निवाडी शास0मॉडल उ0मा0वि0निवाडी,शास0क0उ0मा0वि0निवाडी एवं अशास0साई ब्राइट पाब्लिक स्कूल के विद्यार्थीयो ने सहभागिता की एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थीयो को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थीयो को पुरूस्कार/प्रमाण पत्र वितरित किये गये जिला नोडल अघिकारी श्री मनीष खरे जिला सहकारिता विस्तार अधिकारी निवाडी द्वारा प्रत्येक विद्यालय का अवलोकन किया गया और अपने उद्बोधन मे सहकारिता का महत्व, उपयोगिता, विस्तार एवं उसमें रोजगार के अवसर पर विशेष जोर दिया गया साथ ही सहकारिता मे मानव जीवन का योगदान और महत्व, विस्तार पर संवाद स्थापित किया गया प्रत्येक विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक/शिक्षिका द्वारा विद्यार्थीयो को अपने उदबोधन सहकारिता के महत्व और रोजगार के क्षेत्र पर विस्तार से समझाया गया इसी अनुक्रम मे श्री मनीष जी द्वारा एक पेड मां नाम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम मे प्राचार्य श्री आर.डी. वर्मा क्र01 निवाडी, प्राचार्य श्री ए.बी. शर्मा क्र02 निवाडी, प्राचार्य श्रीमति भारती जैन कन्या निवाडी, प्राचार्य प्रतिनिधि श्री पवन सोनी मॉडल निवाडी तथा प्राचार्य प्रतिनिधि श्री चन्द्र प्रकाश साई ब्राइट निवाडी क्रमश शिक्षक राकेश प्रजापति, श्रीमति अंजना गुप्ता, राजेन्द्र तिवारी, श्रीमति रश्मि यादव, बी.डी. अहिरवार, राजेश सिंह ठाकुर इत्यादि
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र