आष्टा/किरण रांका
लंबे समय तक ग्राम पंचायत हराज खेड़ी के सरपंच एवम जनपद प्रतिनिधि रहे खाती समाज सीहोर के पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद वर्मा का गत दिवस निधन हो गया । वे एक पखवाड़े से भोपाल के एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में ईलाज के लिए भर्ती थे । श्री प्रसाद की लगभग 71 वर्ष की आयु थी वे पूर्णरूपेण स्वस्थ एवम सक्रिय रहते थे उनके निधन से अंचल में शोक की लहर छा गई । ज्ञातव्य हो कि दिवंगत ठाकुर प्रसाद वर्मा कांग्रेस पार्टी में भी सक्रिय थे उनके निधन उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ,वरिष्ठ पार्षद भैया मियां,डॉ ओ पी वर्मा, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रगति, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान , जितेंद्र शोभा खेड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, रमेश चंद्र मुकाती, बी. एस. वर्मा, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, चतर्भुज तोमर ,अर्जुनअजय,सुनील कटारा , सोहेल मिर्जा, सुनील सेठी , इदरीश मंसूरी ,सलीम अंसारी, राजेश यादव, गोरे मियां , नन्नू लाल कासन्या, विनीत सिंगी, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को संवेदना प्रकट की है ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र