सरदारपुर से राहुल राठौड़
अमझेरा। पिछले तीन दिनो मे अमझेरा पुलिस ने चोरी एंव अवैध शराब को लेकर बडी सफलता प्राप्त की है। शनिवार को अमझेरा पुलिस ने बीट भ्रमण के दौरान लाखो की अवैध शराब सहित दो आरोपियों एंव वाहन को पकडा। बीट भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मांगोद फाटा इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर वाहनों को चेक करते पीक-अप वाहन में बोल्ट कम्पनी की बीयर की 67 पेटी, कुल कीमत 1,92,960 रुपये की, कुल 804 बल्क लीटर , माउंट 6000 कंपनी की बीयर की 68 पेटी, कुल 816 बल्क लीटर कुल कीमत 1,87,680 रूपये की तथा लंदन प्राइड प्रीमियम व्हिस्की कि 30 पेटी, कुल 270 बल्क लीटर,कुल कीमत 2,55,000 रुपये कि कुल शराब 1890 बल्क लीटर कुल कीमत 6,35,640 रूपये बीना नम्बर की सफेद रंग की पीक-अप वाहन किमती करीबन 7,00000 रूपये पकडी पुलिस ने मौके से आरोपी.सुनील पिता रतन बामनिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम करचट थाना टाण्डा जिला धार एवं रूपेश पिता भुवानसिंह बघेल जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी ग्राम बेहडिया थाना बोरी जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विजय डावर एंव एस.डी.ओ.पी. विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक राजु मकवाना के नेतृत्व तथा उनकी टीम उप निरीक्षक नरबदसिंह ठाकुर, सउनि राजेश सिलोरिया, सउनि.रामसिंह मुनिया, प्र.आर. राहुल मालवीय, आरक्षक राजेन्द्र पंवार, आरक्षक राहुल चौहान की सराहनीय भुमिका रही ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल