*28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच “आकांक्षा हाट” आजीविका भवन में आयोजित होगा*
*आकांक्षी ब्लॉक में मेटरनिटी वेटिंग होम की सुविधा के प्रस्ताव बनाये जाने के निर्देश दिये*
झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों एवं आकांक्षी ब्लॉक में जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक सम्पूर्णता अभियान चलाया गया था जिसका उद्देश्य आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में 6 प्रमुख संकेतकों में संतृप्ति (सैचुरेशन) प्राप्त करना था। विगत वर्ष सम्पूर्णता अभियान के तहत प्राप्त हुई उपलब्धियों को पहचाने जाने एवं सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से 2 अगस्त 2025 को सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं 28 जुलाई 2025 से 2 अगस्त 2025 के बीच आकांक्षा हाट का आयोजन किया जाएगा।
सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लॉकों में 6 प्रमुख संकेतकों के सैचुरेशन के लिए कार्य करने वाले अमले को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच “आकांक्षा हाट” आजीविका भवन में लगाये जाने के निर्देश दिये। आकांक्षा हाट में जिले में जैविक कृषि के उत्पाद, आजीविका मिशन की दीदीयों के द्वारा निर्मित उत्पाद, उद्यानिकी विभाग के विभिन्न उत्पादो के अतिरिक्त हेल्थ डेस्क लगाए जाने हेतु निर्देशित किया। जिले के आकांक्षी ब्लॉकों में किये गये प्रयासों को भी आकांक्षा हाट में प्रदर्शित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, एनएमआर कम करने के उद्देश्य से आकांक्षी ब्लॉक में स्वास्थ्य एवं पोषण संकेतक के तहत मेटरनिटी वेटिंग होम की सुविधा के प्रस्ताव बनाये जाकर नीति आयोग को भेजने हेतु निर्देशित किया। मेटरनिटी वेटिंग होम की सुविधा विशेषतः उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से अधिक दूरी पर रहने वाली महिलाओं के लिए है जिसमें वे अप्रेक्षित प्रसव तिथि के कुछ समय पूर्व आकर निवास कर सकेंगी जिससे संस्थागत प्रसव में कोई समस्या ना हो। जिले के सभी आकांक्षी ब्लॉक से उक्त प्रस्ताव आयोग नीति आयोग में भेजे जाने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.एस. बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आर. एस. बघेल, उप संचालक कृषि विभाग श्री एन. एस. रावत, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती हेलेन वसुनिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
“नशे से दूरी है, जरूरी” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
शुगर,बीपी, थायराइड, गठिया, सर्वाइकल,स्लिम डिस्क एवं साइटिका के लिए रामबाण उपचार है प्राकृतिक चिकित्सा–डॉक्टर नरेंद्र चौधरी जोधपुर
पुलिस लाइन झाबुआ में बलवा परेड की मॉक ड्रिल आयोजित।