*साप्ताहिक हाट बाजार मे लगातार हो रही चोरी कि घटना व्यापारी संघ मे आक्रोश ज्ञापन सौंपा*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
अमझेरा। नगर मे शुक्रवार को लगने वाले सप्ताहिक हाट मे लगातार पेसो कि चोरी एवं चेन लूटने कि घटना के विरोध मे व्यापारी संघ द्वारा थाना प्रभारी को बस स्टेण्ड पर ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए व्यापारी संघ के गोपाल सोनी ने बताया कि नगर मे शुक्रवार को लगने वाले सप्ताहिक हाट बाजार मे लगातार पैसे चोरी एवं चेन स्नेचिंग कि घटना बढ़ती जा रही है। साथ ही दुकानों के बाहर रखा समान भी चोरी हो रहा है
जिससे ग्रामीणों मे भय का माहौल है। चोरी का यह कोई गिरोह है जो सप्ताहिक हाट के दिन ही सक्रिय होता है। आने वाले समय मे रक्षा बंधन का पर्व है जिसके चलते बाजार मे अधिक भिड़ रहेगी। उक्त गिरोह को पकडकर कड़ी कार्यवाही कि जाए। इस दौरान व्यापारी संघ अध्यक्ष भगवानदास खंडेलवाल, सरपंच प्रतिनिधि, शिवा मकवाना, चांद सिद्दीकी, सफदर भाई बोहरा, दिनेश महेश्वरी, हेमंत शर्मा, अंशुल खंडेलवाल आदि अन्य मौजूद थे। इस संबंध मे थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि व्यापारियों द्वारा ज्ञापन सोपा है। आने वाले हाट बाजार मे पुलिस कि ड्यूटी लगाकर लूट करने वाले गिरोह को पकड़ा जाएगा।
More Stories
बच्चों का स्वास्थ्य ही सच्चा धन है – देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर
रविवार को अंबेडकर भवन कन्नौद रोड़ आष्टा में जांगड़ा महासभा के तत्वावधान में जांगड़ा ब्लाक अध्यक्ष माखनलाल कुराडिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रविदास समाज के,जावर- आष्टा क्षेत्र से जुड़े सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए
श्रावण के अंतिम सोमवार पर महाकाल की शाही सवारी की यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब