निवाड़ी से समर्थ नायक की रिपोर्ट
जिलास्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने सजीव प्रसारण को देखा और सुना
—
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त सीधे किसानों के खाते में अंतरित की गई। किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कार्यक्रम का जिला स्तरीय किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि उपज मण्डी समिति निवाड़ी में आयोजित प्रधानमंत्री द्वारा किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया।
इस अवसर पर विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन, अध्यक्ष नगर परिषद निवाड़ी श्री गुलाब अहिरवार, अन्य जप्रतिनिधिगण, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विनीता जैन, भू-अमिलेख अधिकारी श्रीमति लीना जैन, तहसीलदार श्री जगदीश रंधावे, एसडीओ श्री भरत राजवंशी, श्री विष्णू पाटीदार, किसान बन्धु, कृषि मण्डी स्टाफ उपस्थित रहा।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..