दशा माता को दी विदाई गरबो पर नृत्य करती निकली महिलाए,बड़ी संख्या मे उमड़े भक्त

सरदारपुर से राहुल राठौड़
अमझेरा। नगर बाई पास स्थित सोनु मोसी के घर पर दशामाता की स्थापना की गई जिसमें दश दिनों तक प्रतिदिन दिन शाम की आरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते थे। आखिर दिन चलसमारोह निकल कर माता रानी को दी विदाई बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुए। यात्रा 11 बजे निकलना प्रारम्भ हुई जो मुख्य मार्ग,बस स्टैंड,मेन बाजार , गांधी चौक,यात्रा मे बड़ी संख्या मे युवतियां, महिलाए , बालिकाएं गरबा नृत्य करते हुए चल रहं थीं। यात्रा का ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
यात्रा में जहा युवतियों ने आकर्षक गरबा नृत्य किया। यात्रा मे सबसे आगे डीजे पर द्वारा पूरे रास्ते भजनो एवं गरबो कि आकर्षक प्रस्तुति दी गई। सुसज्जित बग्गी मे दशा माता कि प्रतिमा एवं ज्वारे रखे गए थे। खाखरोडा माही नदी पहुंचने माता रानी की मुर्ती,ज्वारे का विसर्जन कर यात्रा का समापन हुआ।
More Stories
सहायक आयुक्त कार्यालय में नियमों की उड़ रही धज्जियां*
सकल हिंदू समाज के अध्यक्षों ने मानस भवन पहुंचकर दीदी अंजली आर्य का किया भव्य स्वागत
स्वाध्याय भी एक तप है ,धर्म ग्रन्थ हमारे जीवन का आधार – अंजलि आर्य पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार एवम प्रभु प्रेमी जन ने मूक माटी ग्रन्थ भेंट किया