सरकारी स्कूल में रील बनाने का मामला खनियाधाना क्षेत्र के नदावन गांव का है जहां 15 अगस्त को स्कूल में कुछ युवाओं ने रील बना दी गई महत्वपूर्ण बात यह है की जब रील बनाई जा रही थी तो स्कूल के शिक्षक कहां थे उनकी उपस्थिति या अनदेखी ने इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा क्यों दिया गया सरकारी स्कूलों में इस तरह की गतिविधियों से उनकी गरिमा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है स्कूलों को शिक्षा के उद्देश्य से बनाया गया है ना की
फिल्माकन के लिए खनियाधाना क्षेत्र में लगातार शिक्षा विभाग में आसुविधा देखी जा रही हैं ताजा मामला खनियाधाना अंतर्गत आने वाले नदावन गांव का है जहां सरकारी स्कूल में कुछ युटुबार ने 15 अगस्त पर स्कूल में रील बनाई आपको बता दें कि सरकारी स्कूल में रील बनाई गई है तो उसे समय स्कूल के टीचर कहां थे स्कूल में रील बनाना जिम्मेदार कहां थे यह नटवन गांव का सरकारी स्कूल है जहां शिक्षा के मंदिर में कुछ युवाओं ने 15 अगस्त पर रेल बनाने का फैसला लिया लेकिन सवाल यह है कि स्कूल के शिक्षक कहां थे यू आर रियल बनाते हुए दिख रहे हैं लेकिन स्कूल शिक्षक नहीं दिख रहे सरकारी स्कूल में रेल बनाना कहां तक सही है यह शिक्षा की उद्देश्य को कहां तक पूरा करता है सरकारी स्कूल में रेल बनाने का यह मामला बहुत गंभीर है और कई सवाल उठता है सरकारी स्कूल में रेल बनाना एक बड़ा मुद्दा बन गया है खासकर जब यह स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर किया जाता है इस मामले में खनियाधाना के नटवन गांव के एक सरकारी स्कूल के कुछ यूट्यूब पर ने 15 अगस्त पर रेल बने जिस स्कूल की गर्म और शिक्षा की माहौल पर सवाल उठने लगे हैं स्कूल में रेल बनाने के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति या सहभागिता एक बड़ा सवाल है शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बीच छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन करें और स्कूलों के नियमों का पालन सुनिश्चित करें सरकारी स्कूलों में रेल बनाना और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करना स्कूलों की छवि को खराब कर सकता है इससे लोगों के मन में सरकारी स्कूलों के प्रति नकारात्मक धारणा बन सकती है अब देखना यही होता है की जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते है
खनियाधाना संवाददाता से अजय शर्मा
More Stories
वन विभाग की ज़मीन पर अवैध निर्माण: आहारबानपुर में श्मशान घाट का मामला गरमाया
सचिव की लापरवाही बनी ग्रामीणों की परेशानी — ग्राम पंचायत आहारबानपुर प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार
खनियाधाना से बड़ी खबर: शासकीय प्राथमिक विद्यालय बलारिया में शिक्षक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप