वन विभाग की ज़मीन पर अवैध निर्माण: आहारबानपुर में श्मशान घाट का मामला गरमाया
खनियाधाना (अजय शर्मा):
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत आहारबानपुर में श्मशान घाट के निर्माण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और संबंधित इंजीनियर की मिलीभगत से वन विभाग की ज़मीन पर बिना किसी अनुमति के श्मशान घाट का निर्माण कराया गया है।
यह निर्माण दरअसल ग्राम के दाल कुंड क्षेत्र में प्रस्तावित था, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर इसे आहारबानपुर स्थित वन भूमि पर स्थानांतरित कर दिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत में पहले से ही एक श्मशान घाट मौजूद था, जिसे तोड़कर उसका सारा निर्माण-सामग्री और ढांचा नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, यह नया निर्माण अत्यंत घटिया स्तर का है और कुछ ही दिनों में इसकी दीवारें और संरचनाएं जगह-जगह से टूटने लगी हैं। इससे स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही बरती गई है।
इस पूरे मामले की जानकारी खनियाधाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में नीचे से ऊपर तक कमीशनखोरी का खेल चल रहा है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं को रोका जा सके।
More Stories
सचिव की लापरवाही बनी ग्रामीणों की परेशानी — ग्राम पंचायत आहारबानपुर प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार
खनियाधाना से बड़ी खबर: शासकीय प्राथमिक विद्यालय बलारिया में शिक्षक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
सरकारी स्कूल में रील बनाने का मामला खनियाधाना क्षेत्र के नदावन गांव का है जहां 15 अगस्त को स्कूल में कुछ युवाओं ने रील बना दी