झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ में दिनांक 22 अगस्त 2025 को प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर बच्चे राधा-कृष्ण की मनमोहक वेशभूषा में सजे हुए थे, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक डॉ. लोकेश दवे, डायरेक्टर डॉ. चारुलता दवे तथा प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना एवं आरती से की गई। इसके पश्चात शिक्षिकाओं – सुश्री पलक वैरागी, श्रीमती प्रियंका तथा सुश्री डिंपल – द्वारा क्रमशः डॉ. लोकेश दवे, डॉ. चारुलता दवे और प्राचार्य डॉ. लिमये का स्वागत किया गया।
प्री-नर्सरी व नर्सरी के छात्रों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। एल.के.जी. के बच्चों ने कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी, वहीं यू.के.जी. के छात्रों ने “श्लोक सुनाओ” प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्थापक डॉ. लोकेश दवे, डायरेक्टर डॉ. चारुलता दवे तथा प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अर्चिता राठौर ने किया।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।