*Jaipur District Administration Press Note-2 (22-08-2025)*
*कृषिवानिकी से किसानों की आजीविका सुदृढ़ करने हेतु समझौता*
*जयपुर 22 अगस्त।* राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास समिति (आरवीजेवीवीएस) एवं पिपलेश्वर ग्रीन फेड कृषक उत्पादक संगठन, तूँगा, बस्सी, जयपुर के मध्य आज कृषिवानिकी (एग्रोफोरेस्ट्री) को बढ़ावा देने हेतु एक महत्वपूर्ण समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल का उद्देश्य किसानों की आजीविका को सुदृढ़ करना, जलवायु सहनशीलता (क्लाइमेट रेसिलिएंस) को बढ़ाना तथा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है।
आरवीजेवीवीएस की ओर से श्री वी. केतन कुमार, उप वन संरक्षक (डीएफओ), जयपुर तथा पिपलेश्वर ग्रीन फेड कृषक उत्पादक संगठन की ओर से श्री कमलेश कुमार सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री वी. केतन कुमार, डीएफओ जयपुर ने कहा कि “एग्रोफॉरेस्ट्री किसानों की आय बढ़ाने, समुदाय को मजबूत बनाने तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह एक सहनशील पारिस्थितिकी तंत्र (क्लाइमेट रेसिलिएंट इकोसिस्टम) के निर्माण की दिशा में ठोस कदम है।”
इस समझौते के अंतर्गत लगभग 300 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा। उनके खेतों में फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे अतिरिक्त आय सृजित होगी तथा पर्यावरणीय संतुलन एवं जलवायु सहनशीलता सुनिश्चित होगी। कृषक उत्पादक संगठन किसानों को बागवानी संबंधी इनपुट एवं तकनीकी सेवाएँ उपलब्ध कराएगा तथा भविष्य में विपणन (मार्केट लिंकज) की सुविधा भी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर सुश्री सुलोचना चौधरी, सहायक वन संरक्षक, जयपुर, श्री दिनेश कुमार राणा, वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक (पीएमयू, आरएफबीडीपी), श्री श्याम सिंह, प्रबंधक (एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज), श्री हेमंत कुमार दीक्षित, आजीविका विशेषज्ञ तथा सुश्री बिन्नी मेहता, संचार विशेषज्ञ, आरएफबीडीपी परियोजना उपस्थित रहे।*Jaipur District Administration Press Note-2 (22-08-2025)*
*कृषिवानिकी से किसानों की आजीविका सुदृढ़ करने हेतु समझौता*
*जयपुर 22 अगस्त।* राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास समिति (आरवीजेवीवीएस) एवं पिपलेश्वर ग्रीन फेड कृषक उत्पादक संगठन, तूँगा, बस्सी, जयपुर के मध्य आज कृषिवानिकी (एग्रोफोरेस्ट्री) को बढ़ावा देने हेतु एक महत्वपूर्ण समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल का उद्देश्य किसानों की आजीविका को सुदृढ़ करना, जलवायु सहनशीलता (क्लाइमेट रेसिलिएंस) को बढ़ाना तथा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है।
आरवीजेवीवीएस की ओर से श्री वी. केतन कुमार, उप वन संरक्षक (डीएफओ), जयपुर तथा पिपलेश्वर ग्रीन फेड कृषक उत्पादक संगठन की ओर से श्री कमलेश कुमार सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री वी. केतन कुमार, डीएफओ जयपुर ने कहा कि “एग्रोफॉरेस्ट्री किसानों की आय बढ़ाने, समुदाय को मजबूत बनाने तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह एक सहनशील पारिस्थितिकी तंत्र (क्लाइमेट रेसिलिएंट इकोसिस्टम) के निर्माण की दिशा में ठोस कदम है।”
इस समझौते के अंतर्गत लगभग 300 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा। उनके खेतों में फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे अतिरिक्त आय सृजित होगी तथा पर्यावरणीय संतुलन एवं जलवायु सहनशीलता सुनिश्चित होगी। कृषक उत्पादक संगठन किसानों को बागवानी संबंधी इनपुट एवं तकनीकी सेवाएँ उपलब्ध कराएगा तथा भविष्य में विपणन (मार्केट लिंकज) की सुविधा भी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर सुश्री सुलोचना चौधरी, सहायक वन संरक्षक, जयपुर, श्री दिनेश कुमार राणा, वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक (पीएमयू, आरएफबीडीपी), श्री श्याम सिंह, प्रबंधक (एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज), श्री हेमंत कुमार दीक्षित, आजीविका विशेषज्ञ तथा सुश्री बिन्नी मेहता, संचार विशेषज्ञ, आरएफबीडीपी परियोजना उपस्थित रहे।
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारीगणों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर भरतपुर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
चौमूं थाना पुलिस ने सोमवार को चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।