*अलर्ट : माही मुख्य बांध का लगातार बढ़ रहा*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – जलस्तरकार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग विपिन पाटीदार ने बताया कि माही मुख्य बांध का जलस्तर दिनांक 29 अगस्त 2025 को शाम 07.00 बजे 450.20 मीटर तक पहुँच चुका है जो की बांध के पूर्ण जलभराव स्तर से 1.3 मीटर नीचे है एवं बांध में पानी की आवक सतत हो रही, जिससे जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। मुख्य बांध का लेवल मेंटेन करने के लिये गेट कभी भी खोले जा सकते है।
ऐसे में अलर्ट जारी किया गया है।माही मुख्य बांध के निचले क्षेत्रों में माही नदी के आस-पास के ग्रामीणजन किसी भी प्रकार की गतिविधियों न करें एवं तटिय क्षेत्र से दूरी बनाए रखें।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..