भारतीय जनता युवा मोर्चा कटनी जिला उपाध्यक्ष अजय वीरभद्र माली बने बिहार प्रदेश के छपरा जिले के तरैया विधानसभा विस्तारक
अजय वीरभद्र माली पूर्व में एबीवीपी में विभिन्न पदों में कार्य किया हैं। उसके बाद में युवा मोर्चा में कार्य करे रहे जिसको उनके कार्य ओर संगठन में निस्वार्थभाव को देख करें मध्यप्रदेश में चुनाव के समय जबलपुर जिले की सिहोरा विधानसभा विस्तारक बनाई गई था जिसमें उनके उनके द्वारा अच्छा कार्य करते हुए भारी मतों से सिहोरा विधानसभा की जीत हुई थी इस लग्न को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व में उनको एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिहार प्रदेश के छपरा जिले का विधानसभा तरैया में उनको विस्तारक के रूप में भेजा जो की उनके द्वारा बिहार में चुनाव के दृष्टिकोण से कटनी जिले से एकमात्र अजय वीरभद्र माली को ही यह जिम्मेदारी दी गई है जिसमें जिला संगठन एवं प्रदेश संगठन का उनके द्वारा आभार किया है।
अजय वीरभद्र माली
जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो कटनी
बिहार प्रदेश के छपरा जिला के तरैया विधानसभा विस्तारक

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग