फर्जी अंकसूची के माध्यम से नौकरी हड़पने वाला 420 व्यक्ति संजय भावसार पर आखिर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ही लिया।

नहीं चली बड़े नेता की भी, धोखाधड़ी से अंकसूची बनवा कर नौकरी पा लेने वाले संजय भावसार पर आखिर पुलिस ने कर दिया मुकदमा दर्ज।
वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर कई धाराओं में हुवा प्रकरण पंजीबद्ध।
नगर निगम कर्मचारी संजय भावसार फर्जी अंकसूची बनवा कर नगर निगम में नौकरी हड़प ली जब वरिष्ठ अधिकारियों को पता चला नौकरी करने वाला फर्जी व्यक्ति संजय भावसार द्वारा गलत तरीके से नौकरी पाली है जब इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को ही मध्य प्रदेश बोर्ड से ही इसका कोई रिकॉर्ड नहीं निकला उज्जैन संभाग आयुक्त ने भी इसकी जांच की जांच के दौरान इसके द्वारा बनाए गए दस्तावेज फर्जी पाए गए उसके बाद नगर निगम आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय थाना कोतवाली को शिकायत पत्र भेजकर प्रकरण पंजीबद्ध करने का बोला,
पुलिस पहले नगर निगम को पत्र लिखकर कुछ दस्तावेज मांगे नगर निगम ने तुरंत दस्तावेज भेजें लेकिन पुलिस ने भी चालाकी की दोबारा से पत्र लिखकर दूसरे दस्तावेज मांगे जो भी दस्तावेज मांगे नगर निगम ने पुलिस को उपलब्ध करा दिए उपलब्ध कराने के बाद कई दिनों तक प्रकरण पंजीबद्ध करने में कोतवाली पुलिस लापरवाही करती रही लेकिन मामला उज्जैन संभाग एडीजी योगेश देशमुख के पास पहुंचा तुरंत फाइल मंगवा कर जांच कर प्रकरण पंजीबद्ध करने का निर्देश दे दिया जैसे ही एडीजी योगेश देशमुख द्वारा कार्रवाई करने को लेकर बोला गया पुलिस ने तुरंत निगम द्वारा दिए गए दस्तावेज के आधार पर कार्रवाई कई धाराओं में 420, 467, 468, 471, के अलावा कई धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
उज्जैन पुलिस कभी भी जनता का विश्वास नहीं तोड़ती यदि गलत है तो मुकदमा भी दर्ज कर लेती है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो पुलिस की छवि को धूमिल करने में लगे हैं या मुकदमा चार 8 दिन पहले हो जाना था लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आजा मुकदमा संजय भावसार फर्जी व्यक्ति पर पंजीबद्ध हुआ इससे निगम के कई अधिकारियों को पुलिस के प्रति विश्वास भी हुआ देर से मुकदमा दर्ज हुआ पर हो गया सबसे बड़ी बात यही है आज निगम के कई लोगों को पुलिस के प्रति पूर्णता विश्वास हुआ नहीं तो निगम के लोग अलग-अलग तरीके से पुलिस को लेकर चर्चाएं कर रहे थे इतने सबूत देने के बाद भी यदि मुकदमा दर्ज नहीं होता तो आम व्यक्ति का क्या होता होगा इस प्रकार की चर्चाएं निगम कर्मचारियों में हो रही थी यह चर्चा हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने सुनी और उन्हीं के आधार पर हम प्रकाशित कर रहे हैं खबर को।
इरफान अंसारी की रिपोर्ट
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा