कटनी से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
बिजली विभाग के विरोध में कटनी कांग्रेस जन आक्रोशित
बिजली विभाग घेरकर सौपा ज्ञापन
कटनी। लगातार कटनी नगर में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ द्वारा दिल कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के मार्गदर्शन में तथा साथ ही युवक कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस एवं सेवा दल के संयोजन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बिजली प्रकोष्ठ एडवोकेट मौसुफ बिट्टू के नेतृत्व में प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष सतवीर सिंह भाटिया एवं प्रकोष्ठ ग्रामीण अध्यक्ष आदित्य दुबे के द्वारा जोरदार प्रदर्शन गणेश चौक स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में किया गया जहां पर की कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी अभियंता को शहर में बिजली समस्या से प्रताड़ित आम जनमानस हेतु मांग की तथा ध्यान आकर्षित कराया पूरे नगर वासी बिजली विभाग की तानाशाही से परेशान है जबरदस्ती लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं पुराना मीटर भले ही सही हो लेकिन नया स्मार्ट मीटर लगाने हेतु दबाव बनाया जाता है यदि कुछ लोग जिन्होंने अपना मीटर नहीं बदलवाया है तो उन्हें धमकाया जाता है कि उनकी बिजली बिल की रीडिंग नहीं ली जाएगी और अपने हिसाब से उन्हें बिल भेजा जा रहा है साथ ही साथ आए दिन बिजली की अनाप शनाप कटौती और किसी की बिजली जाने पर दो-दो दिन भी बिजली सुधार कार्य नहीं किया जाता है तरह-तरह के अनावश्यक शुल्क बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर विभाग द्वारा थोपे जा रहे हैं,तारों का मकड़जाल पूरे शहर में फैला हुआ है और तारें काफी नीचे झूल रहीं हैं जबकि थोड़े दिन में दशहरा पर्व का भी आगमन है,बिजली विभाग से आम जनमानस बहुत ही परेशान है जिन अनेक समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन और आंदोलन एम पी ई बी के खिलाफ किया गया प्रदर्शन कार्यक्रम उपरांत ज्ञापन प्रदाय किया गया और कहा गया कि यदि उल्लिखित मांग समस्या का निराकरण समय रहते नहीं किया गया तो फिर आंदोलन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष जनहित याचिका भी लगाई जाएगी
ज्ञापन सौंपने के समय दिव्यांशु अंशु मिश्रा , ईश्वर बहरानी,चोखे भाईजान,विनीत जायसवाल,कल्लूदास बैरागी,गुड्डू यादव, आदित्य कटारे, साक्षी गोपाल साहू,नारायण निषाद,शकील सैयद,अंकित चौहान, विक्की दरयानी, दीपक केसरवानी, कमलेश यादव, विजय मंगल चौधरी, सुरेन्द्र कुमार राणा, प्रभात पांडे, जावेद खान, शेखर भारद्वाज,आनंद पटेल, श्याम यादव,रमेश अहिरवार,सचिन शर्मा, सुमन रजक,सौम्या रांधेलिया,मुमताज खान , हेमलता शर्मा, शोभा मंगलानी, माया चौधरी, हेमलता शर्मा, वेंकट गट्टानी , नसीम सिद्धिकी, सारिका सोधिया , रजनी चौरसिया सहित कांग्रेस जनो सहित महिलाओं की भारी उपस्थिति रही।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त