वन्यजीव संरक्षण का संदेश लेकर सम्पन्न हुआ 71वां विश्व वन्यजीव सप्ताह*
*- वन्यजीवों के दीदार के लिए स्कूली विद्यार्थियों में दिखा खासा उत्साह*
*- सप्ताह के दौरान 129 विद्यालयों के 9000 से अधिक स्टूडेंट्स ने किया निशुल्क भ्रमण*
*- वन्य जीव सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन*
*- समापन समारोह में विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*
*जयपुर, 8 अक्टूबर।* 71वें विश्व वन्यजीव सप्ताह का विधिवत समापन मंगलवार को नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर में सम्भागीय मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. टी. मोहनराज की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
सहायक वन संरक्षक श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह के दौरान स्टूडेंट में वन्यजीवों को झलक देखने के लिए खासा उत्साह देखा गया। महज 7 दिनों में 129 विद्यालयों के लगभग 9 हजार से अधिक विद्यार्थी निःशुल्क नाहरगढ़ जैविक उद्यान के भ्रमण हेतु आए। वहीं केवल बुधवार को ही 3500 से अधिक विद्यार्थियों ने पार्क का भ्रमण कर वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश ग्रहण किया।
श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 86 विजेता छात्र-छात्राओं को डॉ. टी. मोहनराज द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन वनमंडल में विभिन्न आयु वर्गों के विद्यार्थियों के बीच किया गया था।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान श्री तेज कुमार शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी (चिड़ियाघर) के दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को हुए आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्री विजयपाल सिंह, उपवन संरक्षक (वन्यजीव, चिड़ियाघर), सुश्री प्राची चौधरी, , शुभम शर्मा, गौरव चौधरी, रघुवेंद्र सिंह राठौड़, क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित विभागीय कार्मिक एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*Jaipur District Administration Press Note-2 (08-10-2025)*
*वन्यजीव संरक्षण का संदेश लेकर सम्पन्न हुआ 71वां विश्व वन्यजीव सप्ताह*
*- वन्यजीवों के दीदार के लिए स्कूली विद्यार्थियों में दिखा खासा उत्साह*
*- सप्ताह के दौरान 129 विद्यालयों के 9000 से अधिक स्टूडेंट्स ने किया निशुल्क भ्रमण*
*- वन्य जीव सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन*
*- समापन समारोह में विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित*
*जयपुर, 8 अक्टूबर।* 71वें विश्व वन्यजीव सप्ताह का विधिवत समापन मंगलवार को नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर में सम्भागीय मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. टी. मोहनराज की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
सहायक वन संरक्षक श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह के दौरान स्टूडेंट में वन्यजीवों को झलक देखने के लिए खासा उत्साह देखा गया। महज 7 दिनों में 129 विद्यालयों के लगभग 9 हजार से अधिक विद्यार्थी निःशुल्क नाहरगढ़ जैविक उद्यान के भ्रमण हेतु आए। वहीं केवल बुधवार को ही 3500 से अधिक विद्यार्थियों ने पार्क का भ्रमण कर वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश ग्रहण किया।
श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 86 विजेता छात्र-छात्राओं को डॉ. टी. मोहनराज द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन वनमंडल में विभिन्न आयु वर्गों के विद्यार्थियों के बीच किया गया था।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान श्री तेज कुमार शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी (चिड़ियाघर) के दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को हुए आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्री विजयपाल सिंह, उपवन संरक्षक (वन्यजीव, चिड़ियाघर), सुश्री प्राची चौधरी, , शुभम शर्मा, गौरव चौधरी, रघुवेंद्र सिंह राठौड़, क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित विभागीय कार्मिक एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..