महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
पीडित महिला फ़ॉरेस्ट गार्ड को हिट अँण्ड रन कर दिलीप तीवाळे द्वारा असभ्य वर्तन पर कठोर कारवाई की मांग…..
हिट अँण्ड रन प्रकरण में दिलीप तीवाळे के उपर शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री काळे द्वारा कानून के तहत धाराये लगाकर
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस),
281
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस),
125(क)
कार्यवाहि की लेकिन महिला फ़ॉरेस्ट गार्ड के साथ हुवे असभ्य वर्तन के अनुरुप कठोर कारवाई ना होने से दिलीप तीवाळे द्वारा का जान खतरा के साथ अप्रिय दुर्घटना होने की आशंका महिला फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा जताई जा रही है । प्रशासन के कर्मचारी होते हुवे भी उचित कार्यवाहि ना होने से कुछ असामाजीक तत्वों द्वारा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा हैं ऐसी आमजन मे चर्चा का विषय है । जहा आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा लोकसेवा में निपक्ष और निस्वार्थ होकर प्रतिबद्ध कार्य करते हैं। लेकिन शिकायत के अनुरूप कार्यवाई ना होने से आष्टी पोलिस निरीक्षक द्वारा महिला फ़ॉरेस्ट गार्ड न्याय के लिये
Sp महोदय श्री नीलोत्पल के दिशानिर्देश में कार्यवाई मांग की जा रही है ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..