महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
….
आज के आनंलाईन के जमाने में हर जगह लोगों व्यस्त रहते है । जहा आष्टी गाव मुख्य रुप से केंद्रित स्कूल- अस्पताल बाहर गाव से लोगों का हमेशा आना रहता हैं । विकास कार्य को बढ़ावा देते हुवे । आमजन के साथ यूवा वर्ग के लिए सुगम प्रणाली की उप्लब्धी में अनोखी पहल मानी जा रही है । लोगों को संबोधित कर संविधान चौक डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा के सामने बस स्टॉप पर खराब रस्ता और स्वच्छता ग्रुह पास की गंदगी देख नाराजगी जताई ।
जिला के सभी क्षेत्र में जाकर विकास कार्य को बढ़ावा देना । यह मुख्य भूमिका रही है । इस पहल के चलते आष्टी गाव के महिला सरपंच
सौं बेबीताई बुरांडे जिलाधिकारी अविश्यात पांडा द्वारा विकास कार्य के उपाययोजना के बारे मे मार्गदर्शन कर शुभेच्छा दी ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..