*‼️एस पी स्कॉट को मिली एक और सफलता!*
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
*
*‼️छिंदवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देशन में जिले में विशेष टीम गठित कर माननीय न्यायालयो द्वारा जारी स्थायी / गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ कर न्यायालय में पेश करने हेतु निर्देशित किया गया है!*
*♦️थाना उमरेठ अंतर्गत वांछित के एक्सीडेंट के प्रकरण में लगभग 05 वर्ष पुराने 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी नरेन्द्र पिता अशोक नामदेव निवासी वार्ड नंबर 18 सुकरी (जुन्नारदेव) जो लंबे समय से नाम पता बदलकर रह रहा था लंबे समय से निवास कर रहा था !*
*♦️स्थायी फरार वारंटी को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया!*
*‼️स्पेशल धरपकड़ पुलिस टीम से उप निरीक्षक चेतन मर्सकोले सउनि नितेश ठाकुर प्रधान आर रविन्द्र ठाकुर, श्याम ठाकरे खेमचंद अहिरवार नारायण उईके साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही ।*
*‼️एस पी स्कॉट को मिली एक और सफलता!*
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।*
*‼️छिंदवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देशन में जिले में विशेष टीम गठित कर माननीय न्यायालयो द्वारा जारी स्थायी / गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ कर न्यायालय में पेश करने हेतु निर्देशित किया गया है!*
*♦️थाना उमरेठ अंतर्गत वांछित के एक्सीडेंट के प्रकरण में लगभग 05 वर्ष पुराने 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी नरेन्द्र पिता अशोक नामदेव निवासी वार्ड नंबर 18 सुकरी (जुन्नारदेव) जो लंबे समय से नाम पता बदलकर रह रहा था लंबे समय से निवास कर रहा था !*
*♦️स्थायी फरार वारंटी को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया!*
*‼️स्पेशल धरपकड़ पुलिस टीम से उप निरीक्षक चेतन मर्सकोले सउनि नितेश ठाकुर प्रधान आर रविन्द्र ठाकुर, श्याम ठाकरे खेमचंद अहिरवार नारायण उईके साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही ।*
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।